
महिला ग्रामसभा का आयोजन कर महिलाओं का किया गया सम्मान
जनपथ टुडे,मार्च,2020, गाड़ासरई।
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डिंडोरी जिले बजाग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम गन्नागुड़ा में ग्राम पंचायत भवन में प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार (सबला महिला) महिला ग्राम सभा संपन्न हुई एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें उपस्थित महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमति संतोषी साहू,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी बाई,सुमंत्री बनवासी,कुसुम बाई, द्रोपती बाई, लीला बाई, पार्वती बाई, लल्ली बाई, सन्ति बाई, किरण बाई, जय श्री, सुभद्रा बाई, जलेबिया बाई, श्याम कुमारी, फूलवती बाई, बैजंती बाई, एम ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रमेश सिंह पट्टा जी,सचिव,साथ ही ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री रामजी साहू,गणेश शर्मा, सतीश ठाकुर, श्री दलवीर सिंह मरावी,दुर्गेश बनवासी, चूरामन माझी,उपस्थित रहे।।
साथ ही ग्राम सभा के अंतर्गत प्रदेश सरकार के एजेंडे को सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रदेश में चल रही योजनाओं के एवं महिला सशक्तिकरण के विषय मे,महिलाओ के अधिकार और योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई इसके साथ ग्रामसभा सम्पन्न हुई।