
मानिकपुर से रैपुरा सड़क मार्ग हुआ जर्जर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, शहपुरा विकासखंड अंतर्गत रैपुरा से मानिकपुर, सरसवाही से मानिकपुर मार्ग पर गढ़ो और गिट्टी उखड़ जाने से छोटे वाहनों जैसे कार आदि को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
मार्ग की स्थिति जर्जर होने से राहगीरों और वाहन चालकों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। जगह जगह गड्ढे होने से आवागमन में समस्या होने के साथ ही साथ लोगों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पूरी रोड गड्ढे में तब्दील हो गई है और आने जाने वाले लोग गड्ढे वाली रोड से गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मांग की है यह जल्द से जल्द गड्ढे भराई का कार्य करवा कर गड्ढों से तो मुक्ति दिलाएं ताकि लोग आसानी से आवागमन कर सके।जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को चाहिए कि इस सड़क मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त कराई जावे।