
जिला मुख्यालय में अवैध मुरम का खुला कारोबार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जुलाई 2020, जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर पर जेल बिल्डिंग के पास मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है, प्रशासन की नाक के नीचे ही माफिया राज चल रहा है। शहर में यहां से निकाल कर मुरम की आपूर्ति होती है पर खनिज विभाग, पुलिस किसी की कोई रोक टोक नहीं है।
पर्यावरण और शासन की नीतियों और राजस्व को खुले आम धत्ता बता कर जिला मुख्यालय के चारो ओर जिसको जहां से मर्जी उत्खनन करने लगता था, आस पास की दर्जनों पहाड़ियों को माफियाओं ने छलनी कर दिया है वह भी अवैध तरीके से पर खनिज विभाग की नींद ही नहीं खुली, कभी कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि जिला मुख्यालय के आस पास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में मुरम और पत्थर का अवैध खनन होता चला आ रहा है। खिरसारी के आस पास खुलेआम पत्थर का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन किया जाता है।