घटिया मास्क देख भड़के विधायक, सीएमओ को सुनाई खरी खोटी

Listen to this article

 

सीएमएचओ को फोन कर कहा – भगवान से डरो

जनपथ टुडे, भोपाल, 09, 2020, ईसागढ़, अशोकनगर. चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कोरोना आपदा के दौरान विधायक निधि से 10 लाख रुपए तीनों विधानसभा क्षेत्र में दिए हैं। यह राशि मास्क, सैनिटाइजर और अन्य मेडिकल सामग्री खरीदने के लिए दी गई है। बुधवार को जब ईसागढ़ अस्पताल में इस राशि से आए मास्क देखे तो उसकी क्वालिटी देखकर भड़क गए। इसके बाद सीएमएचओ को मौके से ही फोन लगाकर कहा कि भगवान से डरो सीएमएचओ साहब, ये जनता का पैसा है। जो राशि दी है उसकी मालिक जनता है। जनता के पैसे पर आपकी मनमर्जी नहीं चलेगी।

जिस समय ईसागढ़ अस्पताल से विधायक सीएमएचओ डॉ. जेआर त्रिवेदिया से बातचीत कर रहे थे उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया जिसमें वे सीएमएचओ को सीधे लहजों में खरी खोटी सुनाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का हौसला बढ़ाते हुए मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ की सराहना की।

 

फोन पर ये बोले विधायक –

सीएमएचओ से बातचीत करने में विधायक चौहान बोल रहे हैं कि जो पैसा उन्होंने दिया है वह किसी के बाप का नहीं है कि उससे कुछ भी खरीद लो। विधायक का कहना है कि जो चाहेंगे वो सामान आपको भेजना पड़ेगा। आपने जो घटिया मास्क भेजा है वह दो घंटे में खराब हो जाएगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000