
क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र मरावी ने दी एम्बुलेंस वाहन की सुविधा
देव सिंह भारती –
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 22 नवंबर 2021, शहपुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक भूपेन्द्र मरावी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर को विधायक निधि से जनहित में एम्बुलेंस वाहन समर्पित किया गया।
जिसे 22 नवंबर 2021 को महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमरपुर एवं विधायक प्रतिनिधि के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पी एस कुशराम को सौंपा गया। इस दौरान वाहन की चाबी एवं दस्तावेज सौंपे गए। विधायक द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा के लिए क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही हैं।
इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में डां. कुशराम द्वारा फीता काटकर वाहन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यह सोच कांग्रेस की ही हो सकती हैं। क्षेत्र की आम जनता को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक द्वारा पूरे ब्लाक में 15 पानी टेंकर पंचायतों को प्रदत्त किए जा चुके हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा मिल पा रहा हैं।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मालती तिवारी, महिला कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष साधना कछवाहा, विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश चंद्रौल, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप वनवासी, राष्ट्रीय कांग्रेस किसान संगठन जिला उपाध्यक्ष देव सिंह भारती, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सफीक खान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।