
आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही: कलेक्टर श्री कार्तिकेयन
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक
जनपथ टुडे, डिंडौरी ,14 दिसम्बर 2020, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि सभी हितग्राहियों के लिए आयुष्मान भारत योजना के कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जायें। जनपदों में बन रहे आयुष्मान भारत योजना के कार्डों की नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिससे प्रतिदिन बन रहे कार्डो की जानकारी मिल सके। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बीएमओ अमरपुर एवं करंजिया को नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वषिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही के लिए कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा सकें। कलेक्टर ने पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सेल्समैंनों के पास एक से अधिक सहकारी उचित मूल्य की दुकानों का प्रभार नहीं रहेगा। ऐसी सहकारी उचित मूल्य की दुकानें स्व-सहायता समूहों को प्रदान की जायेगी, जिससे प्रतिमाह खाद्यान्न का वितरण हो सके। उन्होंने खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वाले सेल्समैनों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों की तैयारियो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रो में बारदाना, छन्ना एवं पंखा की समुचित व्यवस्था की जाए। धान खरीदी का भण्डारण एवं परिवहन नियमित रूप से किया जाए। धान खरीदी केन्द्रो में साफ-सुथरा धान खरीदा जाए।
कलेक्टर ने स्ट्रीट वेंडर एवं ग्रामीण पथ विक्रेता कामगार सेतु के प्रकरणों का नियमित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत डिंडौरी एवं शहपुरा सीएमओ निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करें।
जिला प्रबंधक वेयर हाउस को जारी होगा नोटिस
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जिला प्रबंधक वेयर हाउस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रबंधक वेयर हाउस का एक दिवस का वेतन भी काटा जायेगा। इसी प्रकार से नगर पंचायत शहपुरा सीएमओ को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।