
गाड़ासरई कंटोमेट घोषित, कलेक्टर और सहित प्रशासनिक अमले ने किया निरीक्षण
गाड़ासरई से गणेश शर्मा की रिपोर्ट :-
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 30 जुलाई 2020, जिले के गाड़ासरई नगर में कल एक कोरोना पॉजिटिव महिला पाई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस थाने के पास एक निवासी की पुत्री जो कि सागर से विगत दिवस गाड़ासरई आई थी, उसका सेंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद नगर में अफरा तफरी का माहौल है, सूत्रो के मुताबिक इसके करीबी और संपर्क में आए अन्य लोगों को संदिग्ध बताया जा रहा है जिसकी पड़ताल में आला अधिकारी जुटे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले भी गाड़ासरई क्षेत्र के लोगों के छःसेम्पल परीक्षण के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ये गाड़ासरई का पहला केस पॉजिटिव होने से नगर में काफी भय का माहौल बना हुआ है।
जिला कलेक्टर बी.कर्तिकेन, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अमले द्वारा कंटेन्मेंट क्षेत्र गाड़ासरई का निरीक्षण किया गया। मास्क न लगाने वालों के चालान काटे जाने की गयी कार्यवाही वहीं दुकानदारों से बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने हेतु भी अनुरोध किया गया ताकि संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके, नगर की सभी दुकानें बंद करवा दी गई है, 2 बजे के बाद बाजार में सन्नाटा फैल गया सभी प्रतिष्ठान बन्द हो चुके है।