
डिंडोरी में “चाय सुट्टा कैफे” का शुभारंभ
जनपथ टुडे, डिंडोरी 24 जून 2021, जिला मुख्यालय डिंडोरी में आज़ जलाराम पेट्रोल पंप के पास मेंन रोड पर “चाय सुट्टा कुल्हड़ रेस्तरां” का शुभारंभ नगर के प्रतिष्ठित किराना व्यापारी एवं गवर्नमेंट आर्डर सप्लायर श्री दिनेश जैन (बल्लू भैया) के सुपुत्र संस्कार जैन के द्वारा किया गया।
युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र ये रेस्तरां सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। संस्कार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां सभी फास्टफुड उपलब्ध होंगे कोल्ड ड्रिक्स, चाय, कॉफी आदि के लिए आज “चाय सुट्टा कैफे” महानगरों में विख्यात ब्रांड है जिसकी शुरुआत करते हुए हमें जिले के युवा वर्ग से अच्छे रिस्पॉन्स की आशा है।
रेस्तरां के संचालक पवित्र जैन ने बताया कि आरंभ हुआ यह रेस्तरां ज़िले में अपनी तरह का पहला रेस्तरां और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, और बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी मित्रों और शुभचिंतकों ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।