
कोरोना वैक्सीन लगवाए बिना दुकान के संचालन पर दुकान सील
कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर दुकान सील
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, 14 जून 2021, डिंडौरी, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा द्वारा कोविड-19 के तहत नियम निर्देश जारी किए गए हैं। जिनका कड़ाई से पालन किया जाना हैं, सोमवार को नीलम श्रीवास नायब तहसीलदार के औचक निरीक्षण के दौरान अमरपुर बाजार में पिंटू राव बर्तन दुकान का संचालन कर रहा था।उसे कोविड-19 का टीका नहीं लगा था पूछे जाने पर टीका न लगवाने की बात बताई गई। जिस वजह से नायब तहसीलदार द्वारा दुकान संचालक द्वारा टीका लगवा कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने तक बर्तन दुकान सील कर दिया गया हैं। इस कार्यवाही के बाद सभी दुकान संचालको को टीका लगवाने की जानकारी देकर नियम निर्देशों का पालन किए जाने की हिदायत दी गई है।
इनका कहना हैं:-
“जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जारी निर्देशों के उल्लंघन करने पर दुकान सील की गई हैं।”
नीलम श्रीवास नायब तहसीलदार