
विद्युत देयकों सें संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु लगेंगे शिविर
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 04 सितंबर 2020, कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. डिंडौरी ने बताया कि विद्युत देयकों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सभी विद्युत वितरण केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। जारी आदेश में बताया गया कि विद्युत वितरण केन्द्र करंजिया, रयपुरा एवं मेहंदवानी में 09 सितंबर 2020, समनापुर, शहपुरा और डिंडौरी में 10 सितंबर 2020 तथा शाहपुर एवं गाडासरई में 11 सितंबर 2020 को शिविर लगाये जायेगे।