
पैसा निकालने आए वृद्ध का सड़क किनारे मिला शव
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 8 जुलाई 2022, पुलिस चौकी अमरपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम देवरी में मोहनझिर मार्ग पर एक वृद्ध का शव देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी रंजीत सैयाम उपनिरीक्षक अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उसी रास्ते से मोहनझिर का व्यक्ति जा रहा था, उसके द्वारा बताया गया कि मृतक राम प्रसाद सेंद्राम पिता बलदेव उम्र 64 वर्ष ग्राम मोहनझिर का है। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। मृतक के दोनों दामाद घटना स्थल पर पहुंचे और बतलाया कि उसका ससुर गुरुवार 7 जुलाई को सुबह घर से देवरी क्योस्क सेंटर राशि आहरण करने गया हुआ था। रात्रि में वापस घर नहीं आने पर सोचा कि कहीं रुक गया होगा। क्योस्क संचालक चेतराम ठाकुर के अनुसार गुरुवार को सुबह 9:00 बजे 2200 रूपए निकलवा कर गया हैं।
जानकारी अनुसार मृतक शराब के नशे में था जो कि लड़खड़ाते हुए गांव से निकला और शायद गिरने के कारण ही मौत हुई होगी। पंचनामा के दौरान मृतक के पास से मात्र 72 रुपए पाए गए हैं। शव परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर भेजा गया। पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 0/22 धारा 174 कायम कर जांच में लिया गया हैं।