
“लाड़ली बहना योजना” शिविर में शराबी का उत्पात
पंचायत का लैपटॉप लेकर भागा शराबी युवक
महिलाओं की सुरक्षा का प्रबंध करे प्रशासन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अप्रैल 2023, एक ओर शासन प्रशासन लाड़ली बहना योजना को लेकर अत्यधिक गम्भीर है और पंचायतों में शिविर लगाकर महिलाओं के फार्म भरवा ये जा रहे है। पंचायत द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं बड़ी संख्या में इन शिविरों में पहुंच रही है। कुछ स्थानों पर कुछ स्थानीय असामाजिक तत्व व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। जिनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि आने वाली महिलाओं को सुरक्षा मिल सके।
ताजा जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम पंचायत खरगवारा के पोषक ग्राम कुकर्रा में लाडली बहना योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे थे। शिविर स्थल पर एक शराबी युवक जो ग्राम खरगवारा का रहने वाला है जिसका नाम संत कुमार धुर्वे पिता किशन बताया जाता है द्वारा शराब पीकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व अभद्रता की गई। सरपंच व सचिव के साथ गाली गलौज करते हुए, जबरन कार्य में उपयोग किया जा रहा लैपटॉप लेकर भाग गया है।
सरपंच से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस थाना मेहंदवानी को भी दे दी गई, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा कहीं और होने कहते हुए बाद में जांच की बात कही गई। उक्त व्यक्ति के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए लैपटॉप ले जाने से आधे घंटे तक फार्म भरने का कार्य प्रभावित रहा। वहीं उक्त युवक द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं से भी वाद विवाद किया गया। हालाकि ग्रामीणों द्वारा युवक को पकड़कर लैपटॉप वापस करवाया गया। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने और उत्पात से महिलाओं में भय का माहौल व्यापत है। वहीं शासकीय कार्य करने वाले भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने की आशंका है। प्रशासन को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश पुलिस बल को दिए जाने चाहिए और किसी भी स्थिति में ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में शीघ्र कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।