घर के अंदर दफन कर दी लाश, मोहल्ले में दहशत, शिकायत करने रात को कलेक्ट्रेट पहुंचे मोहल्लेवासी

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अगस्त 2022, जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 14 में सनकी पति ने अपनी पत्नी की मौत के बाद लाश को घर में ही दफन कर दिया। जिसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी लगते ही लामबंद मोहल्लेवासियों ने कोतवाली में शिकायत की और कोई कार्यवाही न होने की स्थिति में सभी लोग रात 9 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां एसडीएम बलवीर रमण के निर्देश पर नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह भबेदी ने आक्रोशित मोहल्लेवासियों से चर्चा कर बुधवार की सुबह वैधानिक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 14 बिरसा मुंडा स्टेडियम के सामने निवास करने वाले शिक्षक ओमकार दास मोगरे की पत्नी रुक्मिणी पिछले लंबे समय से सिकिलसेल बीमारी से ग्रस्त थी। जिसकी मौत मंगलवार की सुबह अस्पताल में हो गई थी।जिसके बाद रुकमणी के शव को घर लाया गया और परिजनों ने अंतिम संस्कार गांव में करने की तैयारियां शुरू कर दी।लेकिन सनकी पति ओंकार मोगरे ने गांव में अंतिम संस्कार का विरोध कर दिया और घर के अंदर ही लाश को गड़ाने की जिद पकड़ ली। जिसके आगे परिजनों की एक नहीं चली और लाश को रोड किनारे बने कमरे में गड्ढा करके दफन कर दिया।जिसकी जानकारी लगते ही मोहल्लेवासी आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि इस पूरे घटनाक्रम से मोहल्ले में दहशत है रोड से ही पूरा मंजर दिखने से महिला और बच्चे सहमे हुए हैं। उन्होंने बतलाया कि शाम को घर लौटने के बाद महिलाओं ने इस बाबद जानकारी दी थी।इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को शिकायत मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मोंगरे परिवार अंतिम संस्कार रिवाज के तहत शव को घर मे गड़ा चुके थे। ऐसी स्थिति में पुलिस ने कार्रवाई में असमर्थता जाहिर कर दी और दहशत के साथ गुस्से के भरे मोहल्लेवासी कलेक्ट्रेट पहुंच गये।नायब तहसीलदार से चर्चा के दौरान आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह कार्रवाई नही होने पर खुद ही शव उखाड़ने और मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की चेतावनी दी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000