करंजिया विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 फरवरी 23, जनपद शिक्षा केंद्र करंजिया अंतर्गत विगत दिवस विकासखंड के माध्यमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किए गए मॉडल प्रदर्शित किए गए।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में कुमारी अर्शिया परवीन प्रियांशु दरकेस मानसी साहू एवं सावित्री मसराम प्राथमिक शिक्षक बालक माध्यमिक शाला करंजिया को स्टार ऑफ द मंथ से जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। विकासखंड स्तरीय आयोजन में विकासखंड के कुल 23 मॉडल प्रदर्शित किया गए जिनमें प्रमुख रूप से मॉडल स्कूल करंजिया उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुसा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर, मोहतरा, मूसामंडी ने सहभागिता दी। जिसमें प्रथम स्थान पर बालक माध्यमिक शाला करंजिया, द्वितीय स्थान पर मॉडल स्कूल करंजिया एवं माध्यमिक शाला पाटन और तृतीय स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरखपुर रहे। आयोजन के सफल संचालन में अरुण यादव बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र करंजिया, शैलेश जैन बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र करंजिया, सुनील नामदेव सीएसी करंजिया सहित अय्यूब अली प्रधान पाठक माध्यमिक शाला करंजिया, अंजना ठवरे प्रभारी प्राचार्य मेढाखार, कृपा शंकर पांडे, शशि बाला साहू एवम विकासखंड के समस्त जन शिक्षक एवं शिक्षकों ने उपस्थिति सुनिश्चित की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000