
जिले में शुरू हुए मनरेगा योजना के कार्य पंचायतों द्वारा 43000 मजदूरों को दिया जा रहा रोजगार
जिला पंचायत द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों के पालन का दावा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 27,2020, जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा 43550 मजदूरों को मिल रहा है काम, लॉक डाउन के चलते मनरेगा योजना में श्रमिकों को उनके ही गांव में काम उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किए गए हैं।
जल संरक्षण एवं कृषि आधारित हितग्राही एवं सामुदायिक मूलक कार्यों में कार्यरत मजदूरों की संख्या 43550 है, जिन्हें पंचायतों में कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल वर्मा के द्वारा बताया गया कि जिले में आज 3394 कार्यों में 43550 मजदूर कार्य कर रहे हैं।
कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ श्रमिकों के हर दो घंटे में स्वच्छताग्राही की उपस्थिति में साबुन से हाथ धुलाई जा रहे हैं। श्रमिकों को कार्यस्थल पर मास्क बांधकर ही कार्य कराया जा रहा है।
डिंडोरी जिले अंतर्गत जनपद पंचायत अमरपुर, की 43 ग्राम पंचायतों में से 42 ग्राम पंचायतो में 442 कार्य में 3862 मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद पंचायत बजाग की 46 ग्राम पंचायतों में से 46 ग्राम पंचायतों में 543 कार्यों में 7770 मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद पंचायत डिंडोरी की 70 ग्राम पंचायतों में से 64 ग्राम पंचायतों में 602 कार्य में 11455 मजदूरों को कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद पंचायत करंजिया की 42 ग्राम पंचायतों में से 40 ग्राम पंचायतों में 227 कार्यों में 3570 मजदूरों को कार्य प्रदान किया जा रहा है। जनपद पंचायत मेहंदवानी की 46 ग्राम पंचायतों में से 44 ग्राम पंचायतों में 685 कार्यों में 5653 मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। और जनपद पंचायत समनापुर की 48ग्राम पंचायतों में से 48 ग्राम पंचायतों में 469 कार्यों में 6824 लोगो को मजदूरी प्रदान की जा रही है। जनपद पंचायत शाहपुरा की 69 ग्राम पंचायतों में से 67 ग्राम पंचायतों में 426 कार्य में4416 लोगो को कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यरत श्रमिकों को एक अप्रैल 2020 से प्रचलित मजदूरी दर 190 रू. के मान से प्रति दिवस मजदूरी भुगतान किया जावेगा जिससे कि लॉक डाउन जैसी विकट परिस्थिति में मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु श्रमिकों के बीच सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है तथा कार्यस्थल पर श्रमिकों के हाथ धोने हेतु पानी साबुन की व्यवस्था की गई है, साथ ही आजीविका मिशन के समूहों के माध्यम से तैयार की गई मास्क भी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए हैं। जल संरक्षण के प्रारंभ इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात सकारात्मक परिणाम स्वरूप जल संरक्षण में वृद्धि एवं पर्यावरण में भी सुधार देखने को मिलेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग जिले के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं जिससे ग्रामीण अंचलों में रोजगार के अवसर मजदूरों को प्राप्त हो सके, जिला पंचायत की जानकारी बताती है कि जिले के सभी पंचायतों में मजदूरों को कार्य उपलब्ध करा दिया गया है और कोरोना के संबंध में जारी शासन के निर्देशों का भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है।